Free Fire Account को Delete कैसे करें ?
How to Delete Free Fire Account
हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों यदि आप फ्री फायर खेलना पसंद करते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि “Free Fire Account को Delete कैसे करें” तो आज के इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर लास्ट तो जरूर पढ़िए तो चलिए दोस्तों आज के आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।
दोस्तों अधिकतर लोगों ने अपने फ्री फायर अकाउंट को फेसबुक से लिंक करके रखा है, तो आज तो ये आर्टिकल आपके लिए आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फ्री फायर अकाउंट को किस प्रकार रिमूव कैसे करते हैं। दोस्तों आपके पास डिलीट करने का यह कारण भी हो सकता है कि आपको उस गेम को खेलते खेलते बोर होने का एहसास होता है, इसलिए आप फ्री फायर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, तो दोस्तों आप हमारे साथ बने रहिए और शुरू से लेकर अंत तक जरूर इस आर्टिकल पढ़ें। एंड्राइड मोबाइल फोन से फ्री फायर अकाउंट को किस प्रकार रिमूव कर सकते हैं।
फ्री फायर गेम क्या है?
फ्री फायर गेम बहुत से जाने-माने गेमों में से एक है। इस गेम को बहुत सारे लोग खेलना पसंद करते हैं और दोस्तों यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में 50 व्यक्ति एक दूसरे से जुड़ कर एक Iceland जैसी जगह पर यह बैटल गेम खेला जाता है और दोस्तों आपको यह भी बता दें कि इस गेम में जो अंतिम खिलाड़ी बच जाता है। वही इस गेम का विनर होता है मेरा मतलब है कि वही इस गेम का विजेता घोषित कर दिया जाता है। दोस्तों आपको बता दें कि आपको इस गेम के अंदर बहुत सारे मॉडल मिल जाएंगे उदाहरण के लिए – clash squad
दोस्तों आपको बता दें इसमें आप अपने squad के साथ एनिमी स्क्वायड के साथ बैटल कर सकते हैं। जिस पारी मेरा मतलब है कि टीम के अधिक पॉइंट्स ज्यादा रहते हैं वह पारी विजयी हो जाता है। और इस जीत को फ्री फायर गेम के अंदर बूयाह (Booyahh) बोला जाता है।
फ्री फायर अकाउंट को रिमूव कैसे करें-
परंतु दोस्तों आपको बता दें कि इस गेम को खेलते खेलते अगर आपकी दिलचस्पी समाप्त हो गई है और आप इस गेम को आपने एंड्राइड फोन में से uninstall कर दिया है किंतु आपने इस गेम के लिए जो खाता बनाया था,उसको डिलीट नहीं किया है। और यदि आप को डिलीट करना नहीं आता है तो इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कैसे डिलीट कर सकते हैं।
Friends हो सकता है कि आपको यह पता नहीं होगा कि आपके द्वारा किसी भी गेम को uninstall कर देने से उस गेम से जो आपने अकाउंट बनाया था। वह संपूर्ण प्रकार से डिलीट नहीं हो पाता है So अगर आप कोई ऐप या खाते को रिमूव करना चाहते हो तो उस खाते जिससे आपने लिंक किया है।
जैसे कि दोस्तों आपने अपनी ईमेल आईडी से किया है, तो आपने उसे अपनी ईमेल आईडी से डिलीट करना होगा और यदि आपने अपने फेसबुक खाते से लिंक कर के रखा है। तो आपको फेसबुक में लॉगिन करके वहां से डिलीट करना होगा। दोस्तों अब हम आपको यह बताने वाले हैं कि यदि आपने अपने फ्री फायर खाते को एफबी से लिंक किया है, तो आप बड़ी ही सरलता से अपने फ्री फायर खाते को रिमूव कर सकते हैं इसके लिए हम आपको कुछ चरण बताने वाले हैं जिनका आप को अनुसरण करना है-
Step 1 -दोस्तों सबसे पहले इसके लिए आपको अधिक कुछ नहीं करना है बस आपको अपनी फेसबुक पर लॉग इन करना है । लॉगइन करने के लिए आपको अपनी email ID और password का इस्तेमाल करना है।
Step 2 चरण-दोस्तों आपको बता दें कि जब आप अपनी फेसबुक मैं लॉगिन कर लेंगे तो आपको एक तरफ 3 लाइन जैसे एक मैन्यू का विकल्प दिखाई दे रहा होगा। इस विकल्प पर पहुंचने के बाद आपको setting and privacy ka option भी दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको click करना है।
Step 3 -सिलेक्टेड सेटिंग एंड प्राइवेसी
दोस्तों इस प्रक्रिया को कंप्लीट होने के पश्चात सेटिंग वाले विकल्प आपको मिलेगा और सब विकल्प पर पहुंचने के बाद आपको उसमें इंटर मेरा मतलब है कि प्रवेश करना है।
Step 4 -क्लिक ऑन डिलीट फ्री फायर
Step 5 -मित्रों यह प्रक्रिया हो जाने के पश्चात आपके सामने एप्स एंड वेबसाइट वाले दो विकल्प दिखाई दे रहे होंगे आपको वहां पर जाना है।
Step 6 -इसके बाद दोस्तों आपके सामने लॉग इन विद फेसबुक विकल्प दिखाई दे रहा होगा। उस पर आपको प्रेस मेरा मतलब है कि click का करना होगा।
Step 7 -दोस्तों अब आपको अधिक कुछ छेड़खानी नहीं करनी है बस आपको फ्री फायर अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं, तो आपके सामने वह लिंक आ चुकी होगी तो आप हो उस लिंक अकाउंट वाले विकल्प को क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपके सामने डिलीट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, बस आपको उस पर क्लिक करते ही आपका फ्री फायर अकाउंट फेसबुक से डिलीट हो जाएगा।
फ्रेंड्स यदि आपने हमारे द्वारा बताए गए सभी चरण का अनुसरण किया होगा तो आप बहुत ही सरलता से Facebook account से लिंक जितने भी जोड़ कर के रखे हैं, वह सभी आपके सामने दिखाई दे रहे होंगे और आपको उनमें से जो भी लिंक रिमूव करना चाहते हैं उस पर दबा करके बड़ी सरलता से डिलीट कर सकते हैं।
दोस्तों आपको यह भी बता दें कि यदि आप किसी भी एप्स से एक बार खाते को डिलीट करने के बाद कभी भी लॉगिन करते हैं, तो आपके लिए आपको फिर से एक नया खाता बनाना होगा। तो दोस्तों अब आपका गरेना फ्री फायर अकाउंट जो फेसबुक से जुड़ा हुआ था वह कंप्लीट प्रकार से मिट गया है और आपने बड़ी ही सरलता से अपने फ्री फायर अकाउंट को डिलीट कर दिया है।
अंतिम शब्दों पर भी ध्यान दें-
दोस्तों यदि यह आर्टिकल आपने बिल्कुल शुरू से लेकर एंड तक पढ़ा होगा तो आप बिल्कुल अच्छी तरह से समझ चुके होंगे, कि आप फ्री फायर अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते हैं और वह भी बड़ी आसानी से।
Free fire diamond and gun skin
दोस्तों यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और हां दोस्तों इस जानकारी को अपने सभी रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे कि व्हाट्सएप ट्विटर फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें। जिससे यदि आपको दोस्तों को यह समस्या आती है तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद उनको यह समस्या नहीं आएगी। तो दोस्तों तो दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में धन्यवाद।